प्रिय साथियों,

आज हम चाँद पर पहुँच चुके हैं और उससे आगे बढ़ने की बातें करते है। लेकिन हमारे देश के प्रत्येक प्रान्त में समाज का एक हिस्सा ऐसा भी है जो पूर्ण रुप से सभ्य समाज के साथ अपने आप को अलग-थलग समझता है। हमने देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे लोगों से समर्पक स्थापित किया और गहन विचार- विमर्ष के पश्चात् यह महसूस किया है कि महिलाओं व बच्चों की मानसिक एवं आर्थिक स्थिति के उत्थान हेतु कुछ महत्व पूर्ण कार्य करने की आवश्यकता है।

माता समाज की निर्माता और जन्म दाता है। स्त्रियां आगे आकर काम-काज करना चाहती हैं और बेटि़या शिक्षित होकर समाज में सम्मान के साथ जीना चाहती है। लेकिन आर्थिक अभाव एवं सहयोग न मिलने के कारण अपने आप को असमर्थ महसूस करती है। अतः समाज की ऐसी महिलाओं का साथ देने के लिए हमने आगे आकर ‘वाहिनी फाउन्डेशन‘ नाम की संस्था का गठन किया है ।

हमारी संस्था ने समाज की ऐसी महिलाओं को सशक्त करने के लिए आगे आकर कुछ कार्यक्रम सुनिश्चित किये है, जिसमें महिलाओं को शिक्षित कराना, अपने अधिकारियों के प्रति सजग और आत्म-निर्भर बनाना। बेटियों को शिक्षा का महत्व बताना, उनको साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सम्बन्ध जानकारियों से अवगत कराना, टाईपिग, सिलाई-कड़ाई, कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण देना।

यही सोच के साथ हमारे देश के प्रधान-मंत्री ने भी महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओं, सफाई अभियान, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, कुशल भारत-कौशल भारत आदि अनेक कार्यक्रम और योजनाएं बनाई है। इन योजनाओं के माध्यम से हमारे देश के वर्तमान प्रधान-मंत्री श्री नरेंद्र मोदी राज्य सरकारों और उनके विभागों के साथ मिलकर अपनी योजनाओं को कार्यान्वित कर रहे हैं। देश की ऐसी योजनाओं को आगे बढ़ाने में वाहिनी फाउण्डेशन भी अपना भरपूर योगदान व सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रही है।

आज हमारी संस्था देश के कई राज्यों में अपनी कार्य-कर्त्ता के साथ मिलकर इस महान कार्य को आगे बढ़ा रही है। ऐसे कार्यों को करने के लिए आप जैसे समाज के बुद्धिजीवी लोग हमारा साथ दे रहें हैं और आशा करते है कि आगे भी देते रहेगें और इस महान कार्य में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।

धन्य वाद।
वहिनी फाउण्डेशन